बड़ी खबर : गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा, 9 और 14 दिसंबर को होंगे मतदान

(Pi Bureau) नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 9 और 14 दिसंबर को गुजरात में मतदान होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने आज प्रैस कॉन्फ्रैंस कर इसकी घोषणा की। 18 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।

गुजरात चुनाव से जुड़ी बड़ी बातें

-राज्य में 182 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 89 सीटों पर जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी।

-राज्य में अभी से ही चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है।

-चुनाव में VVPAT का इस्तेमाल होगा और लोगों के लिए गुजराती भाषा में वोटिंग गाइड मौजूद होगी।

-सीसीटीवी कैमरों के जरिए पोलिंग बूथों की निगरानी की जाएगी।

-राज्य में 4 करोड़, 33 लाख लोग अपने मतदान का उपयोग करेंगे।

-50,128 पोलिंग स्टेशनों पर होंगे मतदान।

-हर उम्मीदवार को अलग से अकाउंट खोलना होगा और उसी खाते ने खर्चा करना होगा।
-कोई भी उम्मीदवार 28 लाख से ज्यादा खर्च नहीं कर पाएगा।

-चुनाव आयोग मोबाइल ऐप लॉच करेगा जिस पर चुनावों के दौरान हो रही गड़बड़ी की शिकायत भेजी जा सकती है।

-पहले चरण की अधिसूचना 14 नवंबर को जारी की जाएगी। नामाकंन पत्र भरने की अंतिम तिथि 21 नवंबर होगी और नामाकंन पत्रों की जांच 22 नवंबर को की जाएगी। नाम 24 नवंबर तक वापस लिए जा सकेंगे।

-दूसरे चरण की अधिसूचना 20 नवंबर को जारी होगी और नामांकन पत्र 27 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 28 नवंबर को की जाएगी तथा नाम 30 नवंबर तक वापस लिए जा सकेंगे।

 

About Politics Insight