(Pi Bureau)
एलपीजी गैस सिलेंडर आज हमारी रसोई का अभिन्न अंग बन गया है. एक समय था जब हमें गैस एजेंसी पर जाकर सिलेंडर बुक कराना होता था और फिर वहीं से सिलेंडर को रिफिल कराना होता था. अब ऐसा नहीं करना पड़ता. अब सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग होती है और सिलेंडर गैस एजेंसी घर पर डिलीवर करती है.
अब पेटीएम अपने यूजर्स को गैस सिलेंडर बुक कराने पर कई ऑफर दे रहा है. इनमें फ्री गैस बुकिंग से लेकर कैश बैक तक शामिल है. पेटीएम यूजर्स देश की लगभग सभी कंपनियों जैसे इंडेन, भारत गैस और एचपी के सिलेंडर बुक करके ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.
फ्री में बुकिंग
पेटीएम ने अपने सभी यूजर्स को फ्री में गैस सिलेंडर बुक करने की सुविधा प्रदान करने का ऐलान किया है. पेटीएम का कहना है कि उपभोक्ता पेटीएम से किसी भी कंपनी का गैस सिलेंडर फ्री में बुक कर सकता है. इसके लिए पेटीएम यूजर को कूपन कोड FREEGAS का प्रयोग करना होगा. इसके अलावा कंपनी पेटीएम के नए यूजर्स को गैस सिलेंडर बुकिंग पर कैश बैक भी दे रही है.
कंपनी का कहना है कि पेटीएम के नए यूजर्स एक सिलेंडर बुक करते हैं तो उन्हें 30 रुपये का कैश बैक दिया जाएगा. इस कैश बैक को प्राप्त करने के लिए उन्हें प्रोमो कोड “FIRSTCYLINDER” का प्रयोग करना होगा. इसके अलावा पेटीएम पोस्टपेड के नाम से मशहूर पेटीएम नाउ पे लेटर सर्विस में रजिस्टर करके यूजर्स अगले महीने सिलेंडर बुकिंग के लिए भी पेमेंट कर सकते हैं.
ऐसे बुक करें सिलेंडर
अपना पेटीएम ऐप खोलें.
फिर रिचार्ज और बिल पेमेंट सेगमेंट में बुक गैस सिलेंडर टैब पर क्लिक करें.
गैस प्रोवाइडर कंपनी का चयन करें.
अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या LPG ID या कंज्यूमर नंबर दर्ज करें.
पेमेंट करते समय पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई, कार्ड और नेट बैंकिंग में से किसी एक का चुनाव करें.
कूपन कोड सेक्शन में प्रोमो कोड ‘FREEGAS’ दर्ज करें.
ऐसे आपका गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा और गैस एजेंसी आपके पते पर सिलेंडर डिलीवर करेगी.