(Pi Bureau) मुंबई। एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत बीते दिनों बांद्रा के एक सैलून के बाहर स्पॉट हुईं। उन्होंने ब्लैक कलर का स्लीवलेस टॉप और प्रिंटेंड व्हाइट कलर का हॉट पैंट पहना था। वे यहां हेयर स्पा के लिए आईं थीं।
मीरा जैसे ही सैलून से बाहर आईं, वह बिना मेकअप नजर आईं। हालांकि उन्हें देखने भीड़ लग गई। उन्होंने सैलून से बाहर निकलकर गॉगल लगाया और मीडिया फोटोग्राफर को फोटोज क्लिक करने के लिए स्माइल दी।
बता दें कि शाहिद और मीरा की शादी को 2 साल हो गए हैं और दोनों की एक बेटी है मीशा। मीरा अक्सर शाहिद के साथ कई इवेंट्स और अवॉर्ड फंक्शन में नजर आती हैं।