कपिल शर्मा बोले- सुनील ग्रोवर से कभी नहीं हुआ झगड़ा, सिर्फ 3 महीने तक रहा…

(Pi Bureau) मुंबई। मशहूर कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा की फिल्म ‘फिरंगी’ जल्द ही रिलीज होने जा रही हैं। ‘फिरंगी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कपिल शर्मा ने इस साल की शुरुआत में सुनील ग्रोवर और चंदन प्रभाकर से हुए झगड़े पर नए खुलासे किए हैं।

कपिल शर्मा ने कहा है, ”ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त सुनील ग्रोवर के साथ मैंने कोई झगड़ा नहीं किया था। उस दौरान मैं कई परेशानियों से जूझ रहा था। मैं ऑस्ट्रेलिया वाला शूट भी कैंसिल करना चाहता था, लेकिन ऑनलाइन टिकट बिकने के चलते वह शूट कैंसिल नहीं हो पाया।”

कपिल की बात सुन कर लग रहा था कि वह पूरी तैयारी के साथ आए हैं। सिर्फ एक सवाल के जवाब में कपिल ने अपना दिल खोल कर रख दिया। लगभग 8 महीने हो गए इस झगड़े को, इस दौरान हमने हजारों बार कपिल से बात करने की कोशिश की लेकिन कपिल ने कभी इस मामले पर इस तरह खुल कर बात नहीं की।

मंगलवार को जब उनकी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ तो इस मौके पर कपिल में पूरे 25 मिनट तक सुनील के साथ हुए अपने झगड़े के बारे में विस्तार में बात की।

 

About Politics Insight