कोरोना की चपेट में आई न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न, ट्वीट कर दी जानकारी

(Pi Bureau)

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। इसकी पुष्टि उन्होंने खुद ट्वीट कर की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अर्डर्न ने आज सुबह सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, दुर्भाग्य से मैं अपने परिवार के बाकी सदस्यों में शामिल हो गई हूं जिन्हें पहले ही कोरोना हो चुका है।”

बता दें कि अर्डर्न रविवार से अपने परिवार के साथ घर पर अलग-अलग रह रही हैं। उनके फिआंसे (मंगेतर) क्लार्क गेफोर्ड को पिछले दिनों कोरोना पोजिटिव पाया गया था। जिसके बाद से न्यूजीलैंड की पीएम ऐहतियात के तौर पर उनसे अलग रह रहीं थी। पीएम जैसिंडा ने कहा कि “हम रविवार से अलग-थलग हैं जब क्लार्क ने पहली बार सकारात्मक परीक्षण किया। नेव (अर्डर्न की बेटी) ने बुधवार को सकारात्मक परीक्षण किया है और मैं कल रात से कोरोना पोजिटिव पाई गई हूं।

इस बीच, न्यूजीलैंड में कोरोना के 7,441 नए मामले मिले हैं। इनमें से 2,503 सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में महामारी की शुरुआत के बाद से कोरोना के कुल मामले 1,026,715 हो गए हैं।

 

About Bhavana