(Pi Bureau)
देश के कई हिस्सों में सीएनजी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने रविवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा आईजीएल ने कई शहरों में सीएनजी की कीमत को बढ़ा दिया है। आईजीएल ने रेवाड़ी, करनाल, कैथल, कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में भी सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
इन शहरों में क्या हैं सीएनजी की कीमतें
इस बीच आईजीएल ने देश के अन्य हिस्सों में भी गैस की कीमतों में इजाफा किया है। रेवाड़ी में सीएनजी 84.07 रुपये प्रति किलो बिक रही है। करनाल और कैथल में 82.27 रुपये प्रति किलो सीएनजी है। वहीं, कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर की बात करें तो यहां पर सीएनजी की कीमत सबसे ज्यादा 85.40 रुपये प्रति किलो है।इन शहरों के अलावा अजमेर, पाली और राजसमंद में सीएनजी की कीमत बढ़ोतरी के बाद 83.88 रुपये हो गई है।