विरोध में बहुत नीचे तक गिरे लोग, सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है ये बड़ा झूठ

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर आज कल अनसोशल चीजें ज्यादा हो रही है. सबसे ज्यादा जो हो रहा है वो है  वो काम है चरित्र प्रमाण पात्र बाटने का. जिसकों देखों सूरज को दिया दिखने में लग जाता है वो भी दिया बिना तेल का. और अगर मामला कहीं लड़की का हो तब तो इन सोशल मीडिया कर्मचरियों को आग लग जाती है और ये तय कर लेते है लेके रहेंगे आजादी.

कोई खबर मिल गई बस लग गए उसको फैलाने ने और ये बिलकुल कंजूस नहीं है तेल मसाला अपने पास से भरपूर लगाते है. कई बार तो समाज के बड़े बड़े लोग भी इसी कड़ी में लगे रहते है क्रांति का हिस्सा बने.

आज कल आपने भी देखा होगा यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अयोध्या में दीवाली क्या मनाई लोग पीछे पद गए सीता बनी मॉडल के. क्या कुछ नही कहा. गलियां , अपशब्द उपदेश सोशल मीडिया में झांक कर देखने तो कुछ कम नही है. भरा पड़ा है. अब जब सच जानेगे तो ये जो सच के सिपाही बने घूम रहे है इन्हें गरियेंगे जरुर.

जानें मामला…

सीता बनी मॉडल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब उड़ाई जा रही है. इन पोस्ट्स के लाइक्स, कमेंट्स और शेयर्स भी आप इनकी आईडी पर जाकर देख सकते हैं. गालियां थोक के भाव मिल जाएंगी. इस लड़की का कुसूर ये है कि ये एक मॉडल है. और मॉडल होकर इसने सीता मैया का रोल कर लिया. जिसका स्वागत अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया.

भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार ये लड़की दिल्ली की मॉडल है. नाम है आंचल. अब एक बार मुंह पर पानी मार लीजिए क्योंकि बहुत बड़ा ब्लंडर सामने है. ये आंचल वो आंचल नहीं है जो लोग समझ रहे हैं. लोगों ने अपने मन से ट्विटर पर एक आंचल घई को खोजा. वो लंदन में रहती है. भारत में रहती भी नहीं. न आना न जाना, फोकट की परेशानी झेलनी पड़ गई. वो लड़की उसी दिन से इंस्टा, ट्विटर, फेसबुक पर इतने फॉलोवर्स झेल रही है कि राम से काम.

  1. अगर इन सच के सिपाहियों ने एक बार फोटो सही से देखी होती तो भी ये गलती न करते लेकिन कौन देखें पहले गारियाँ लो. ऐसे आयेगी क्रांति ये लायेंगे बदलाव. सोशल मीडिया के अपंग क्रांतिकारियों ध्यान दो.

About Politics Insight