(Pi Bureau)
वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी हर बार की तरह इस बार भी यूजर्स के लिए एक जबर्दस्त फीचर लेकर आने वाली है। वॉट्सऐप के इस नए फीचर का नाम WhatsApp Multi Device 2.0 है। इस फीचर की मदद से यूजर अपने वॉट्सऐप अकाउंट को एक अडिशनल फोन या टैबलेट से लिंक कर सकेंगे। वॉट्सऐप में आने वाले इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने अपने ट्विटर हैंडल से दी। WABetaInfo के अनुसार यह फीचर शुरुआत में वॉट्सऐप फॉर आईपैड और ऐंड्रॉयड टैबलेट के लिए आएगा।
टेस्टिंग फेज में है वॉट्सऐप का यह फीचर
इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को प्राइमरी फोन के अलावा किसी दूसरे फोन या पैड पर अपने वॉट्सऐप अकाउंट को ऐक्सेस करने में सहूलियत होगी। वॉट्सऐप का यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है। कंपनी इसे यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी या नहीं इस बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। यह एक फ्यूचर अपडेट है, जो आ भी सकता है और नहीं भी आ सकता है। यह भी उम्मीद है कि यह फीचर रोलआउट स्टेज तक आते-आते काफी बदल जाए।
वॉट्सऐप यूजर्स के टाइम की होगी बचत
अभी की बात करें तो यूजर अपने वॉट्सऐप अकाउंट को एक फोन या टैब में ही ऐक्सेस कर पाते हैं। इसके अलावा यूजर अपने वॉट्सऐप को किसी एक वेब डिवाइस से भी लिंक कर सकते हैं। अडिशनल मोबाइल या पैड लिंकिंग फीचर के आने के बाद वॉट्सऐप यूजर्स के टाइम की भी काफी बचत होगी। अभी दूसरे डिवाइस पर वॉट्सऐप अकाउंट चलाने के लिए 6-डिजिट कोड की जरूरत तो पड़ती ही है, साथ ही डेटा और चैट हिस्ट्री को सिंक होने में भी काफी वक्त लग जाता है। मल्टी-डिवाइस 2.0 यूजर्स को इसी से छुटकारा दिलाएगा।