Pakistan: मरियम औरंगजेब ने किया बड़ा ऐलान, कहा- 2023 में होंगे चुनाव

(Pi Bureau)

पाकिस्तान की कमान नई सरकार के हाथ में जाने के बावजूद यहां सियासी घमासान जारी है। इमरान खान सरकार के ऊपर जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। चुनाव कराने की मांग को लेकर उन्होंने विरोध मार्च तक निकाला। इस बीच, पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान में अगला चुनाव अगस्त 2023 में होगा और इमरान खान के साथ कोई बातचीत नहीं की जाएगी, जबकि उन्होंने हालिया विरोध मार्च के दौरान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को अराजकता के लिए फटकार लगाई।

मरियम ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आपसे कोई बातचीत नहीं हो सकती थी। जैसा कि आपने चुनाव की तारीख की मांग की थी, मैं आपको चुनाव की तारीख दे रही हूं, ध्यान से सुनें और इसे नोट करें: चुनाव होंगे अगस्त 2023 में आयोजित।’

मरियम के हवाले से कहा- ‘जब हम अर्थव्यवस्था, कोविड -19 महामारी, एफएटीएफ और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर बातचीत का आह्वान करते थे, तो आप कहते थे, ‘मैं एनआरओ (राष्ट्रीय सुलह अध्यादेश, जो राजनेताओं को माफी का प्रस्ताव करता है) नहीं दूंगा’। इमरान खान साहब! आज, आपको कोई एनआरओ नहीं दिया जाएगा।’

इमरान खान को शांति की दवा लेनी चाहिए 

मंत्री ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इमरान खान के बयानों की आलोचना की और कहा कि वह एक गंभीर स्थिति में हैं और आगे कहा, ‘इमरान को ‘शांति की दवा’ लेनी चाहिए और पाकिस्तान के लोगों को आराम करने देना चाहिए।’

‘इमरान खान के विरोध मार्च के दौरान हाल ही में हुई हिंसा की निंदा करते हुए मरियम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को एच-9 ग्राउंड पर धरना देने की इजाजत दी थी लेकिन उन्होंने वहां ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर विरोध शांतिपूर्ण होना था, तो हिंसा क्यों हुई?’

About Bhavana