तापसी से ज्यादा HOT नजर आई उनकी छोटी बहन, इस्टा पर मचाया ऐसे धमाल!

(Pi Bureau) मुंबई। साउथ की एक्ट्रैस कहलाने वाली तापसी ने जब बॉलीवुड फिल्में की तो दर्शको का ध्यान अपनी तरफ केंद्रित करने में वे असमर्थ रहीं। ‘चश्मे बद्दूर’ एवं ‘बेबी’ जैसी फिल्म करने के बाद भी दर्शकों में चर्चा उनकी तब हुई जब उन्होंने ‘पिंक’ एवं ‘नाम शबाना’ में बेहतरीन रोल किए।

जुड़वा 2 में उनका ग्लैमरस लुक का जलवा मानो लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है।खैर ये तो बात हुई तापसी की पर क्या आप जानते है की उनकी एक छोटी बहन है जिनका नाम है शगुन और खूबसूरती के मामले में वे तापसी को पूरी टक्कर देती हैं।कोई स्क्रिप्ट फाइनल मिलने पर शगुन इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकती हैं।

बता दें कि शगुन दिल्ली में रहती हैं और वह लंबे समय से मॉडलिंग में एक्टिव हैं। यहीं नहीं, 2006 में वो मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी रही हैं।शगुन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं।

वो अक्सर अपने फ्रैंड के साथ पार्टी और वेकेशन एन्जॉय करते हुए फोटोज पोस्ट करती रहती हैं। इन दिनों शगुन स्पेन में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं जिसकी कुछ फोटोज हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर की हैं। शगुन बड़ी बहन तापसी के काफी क्लोज हैं दोनों को जब भी वक्त मिलता है वो एक-दूसरे से मिलने पहुंच जाती हैं।

 

About Politics Insight