(Pi Bureau)
लाखों-करोड़ों लोगों के कानों को सुकून देने वाली केके की (कृष्ण कुमार कुन्नथ) आवाज अब हमेशा के लिए खामोश हो गई है। हम रहे या ना रहे, याद आएंगे ये पल… ये वो गाने हैं जिसे केके ने कोलकाता कंसर्ट में अंतिम बार गाया। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और थोड़ी ही देर बाद उनकी मौत हो गई। गन सैल्यूट के साथ बंगाल पुलिस ने केके को अंतिम विदाई दी। उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को एयर इंडिया के विमान से कोलकाता से मुंबई लाया गया। जाएगा।
वहीं दोपहर में करीब 1 बजे के बाद वर्सोवा हिंदू श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार होगा, और यहाँ इंडस्ट्री, परिवार और आम जनता पहुँचकर उन्हें विदाई देगी। वर्सोवा श्मशान घाट पर केके के पिता को भी अंतिम विदाई दी गई थी, इस वजह से परिवार ने वहीं उन्हें अंतिम विदाई देने का फैसला किया है। आपको बता दें कि आज केके के अंतिम यात्रा में म्यूजिक इंडस्ट्री और बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े दिग्गज शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि, 53 साल के केके की मंगलवार रात कोलकाता में लाइव कंसर्ट के दौरान मौत हो गई। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के प्रारंभिक निष्कर्षों की बात करें तो उनकी मृत्यु दिल का दौरान पड़ने के कारण हुई है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, केके को लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याएं थी। उनकी मौत को लेकर कई सवला उठ रहे हैं जिस पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि गायक की मृत्यु हृदय की मांसपेशियों के रक्त प्रवाह की रूकावट के कारण हुई। उनकी मौत के पीछे कोई साजिश नहीं थी। जांच में यह भी पाया गया कि गायक को लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याएं थीं।