(Pi Bureau)
नींबू के बाद देश के कई शहरों में टमाटर की कीमतों में आग लगी हुई है। मुंबई और चेन्नई जैसे महानगरों में टमाटर की कीमतें लगभग दोगुनी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों में टमाटर की कीमतें 70 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली को छोड़कर अन्य मेट्रो शहरों में टमाटर की खुदरा कीमतें बुधवार को एक महीने पहले की तुलना में 77 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी है।
राजधानी दिल्ली में भी टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में खुदरा टमाटर की कीमतें अप्रैल में 30 रुपये प्रति किलो थी जो 1 जून को बढ़कर 39 रुपये प्रति किलो तक चली गई है। इनके अलावा पोर्ट ब्लेयर, शिलांग, कोट्टायम और पथानामथिट्टा में भी टमाटर की कीमतों में तेजी देखी गई है। इन इलाकों में टमाटर की कीमतें 100 रुपये किलो से अधिक पहुंच चुकी है।
आंकड़ों के मुताबिक टमाटर उत्पादक राज्य आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में टमाटर की खुदरा कीमतों में काफी तेजी देखने को मिल रही है। अलग-अलग शहरों में टमाटर की कीमतें 50 रुपये से 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश में टमाटर की औसत कीमत में एक महीने के भीतर 77 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। व्यापारियों और विशेषज्ञों ने टमाटर की कीमतों में उछाल के लिए आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों को जिम्मेदार ठहराया है जहां मुख्य तौर पर टमाटर की खेती होती है। कहा जा रहा है कि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से टमाटर की आपूर्ति में कमी की वजह से खुदरा बाजार में टमाटर की कीमतों में उछाल आ रहा है।