(Pi Bureau)
RBI ने क्रेडिट कार्ड धारकों को बड़ी राहत है। RBI गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि क्रेडिट कार्ड को एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) से जोड़ा जाएगा। इस फैसले से देश के करीब 7.5 करोड़ क्रेडिट कार्डधारकों को फायदा मिलेगा।
रूपे क्रेडिट कार्ड से होगी शुरुआत
मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के फैसलों की जानकारी देते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि शुरुआत में सिर्फ रूपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) को यूपीआइ से जोड़ा जाएगा। बाद में सभी क्रेडिट कार्ड इसके दायरे में लाए जाएंगे। अभी यूपीआइ का भुगतान मुख्य रूप से डेबिट कार्ड से होता है जो उपभोक्ता के बैंक खाते से जुड़ा होता है। दास ने कहा कि इस संबंध में आरबीआइ की ओर से विस्तृत योजना की जानकारी बाद में दी जाएगी।
यूपीआइ का दायरा बढ़ाने में मदद मिलेगी
आरबीआइ के मुताबिक, अभी यूपीआइ प्लेटफार्म से 26 करोड़ यूनिक यूजर और पांच करोड़ दुकानदार-कारोबारी जुड़े हैं। मई 2022 में 594.92 करोड़ यूपीआइ ट्रांजेक्शन हुए हैं जिनका कुल मूल्य 10.40 लाख करोड़ रुपये था। दास ने कहा कि अभी सेविंग और करंट अकाउंट से जुड़े डेबिट कार्ड ही यूपीआइ से लिंक हो पाते हैं। क्रेडिट कार्ड को लिंक करने से यूपीआइ का दायरा बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि नया सिस्टम तैयार करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआइ) को जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।
ऐसे मिलेगा फायदा
अभी मशीन स्वैप या आनलाइन के जरिये ही क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया जा सकता है। यूपीआइ से जुड़ने के बाद क्रेडिट कार्डधारक सभी प्रकार के लिए भुगतान कर सकेंगे। हालांकि, इससे खर्च बढ़ सकता है।
अमेरिकी कंपनियों को मिलेगी टक्कर
अभी घरेलू कार्ड बाजार में वीजा और मास्टर जैसी अमेरिकी कंपनियों का दबदबा है। रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआइ से जोड़ने की शुरुआत होने से इनकी मांग बढ़ेगी। ऐसे में रूपे कार्ड की अमेरिकी कंपनियों से सीधी टक्कर होगी।