दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्‍क की बढ़ी मुश्किल, क्रिप्‍टोकरेंसी निवेशक ने ठोका इतने करोड़ रुपये का मुकदमा !!!

(Pi Bureau)

दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्‍क का मुश्किलों से पीछा नहीं छूट रहा. पहले ट्विटर को खरीदने को लेकर तमाम विवादों ने परेशान किया और अब क्रिप्‍टोकरेंसी डॉजिक्‍वॉइन के एक निवेशक ने उन पर मुकदमा ठोक दिया है. अमेरिका की अदालत में दायर यह मुकदमा शायद इतिहास का सबसे बड़ी राशि वाला मुकदमा होगा, जिसमें वादी ने करीब 20 लाख करोड़ रुपये का दावा पेश किया है.

अमेरिका की मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में मुकदमा दायर करने वाले प्‍लेनटिफ केथ जॉनसन ने एलन मस्‍क पर आरोप लगाया है कि उन्‍होंने अपनी क्रिप्‍टोकरेंसी को बाजार में चलाने के लिए पिरामिड योजना का सहारा लिया है. जॉनसन ने मस्‍क के साथ उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्‍ला और स्‍पेस टूरिज्‍म कंपनी स्‍पेसएक्‍स को भी मामले में भागीदार बनाया है. जॉनसन ने कहा कि डॉजिक्‍वॉइन की कीमतें बढ़ाने और फिर से गिराने में मस्‍क ने पिरामिड योजना का सहारा लिया है. मुकदमें में 258 अरब डॉलर (करीब 20.38 लाख करोड़ रुपये) का दावा किया गया है.

वॉरेन बफे और बिल गेट्स के बयानों का लिया सहारा
जॉनसन ने आरोप लगाया कि मस्‍क सहित सभी प्रतिवादियों को साल 2019 से ही पता था कि डॉजिक्‍वॉइन की कोई वैल्‍यू नहीं है. बावजूद इसके उन्‍होंने मुनाफा कमाने के लिए इसे प्रमोट किया. इतना ही नहीं मस्‍क ने दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति होने का फायदा भी उठाया और इस उपलब्धि की आड़ में डॉजिक्‍वॉइन के लिए पिरामिड योजना चलाने और इसमें हेरफेर के लिए इसका इस्‍तेमाल किया. वादी ने अपने मुदकमे में वॉरेन बफे और बिल गेट्स जैसे अरबपतियों के बयानों को भी शामिल किया है, जिन्‍होंने क्रिप्‍टोकरेंसी के मूल्‍य पर कई बार सवाल उठाए हैं.

86 अरब डॉलर क्षतिपूर्ति की मांग
एलन मस्‍क अभी टेस्‍ला और स्‍पेसएक्‍स दोनों ही कंपनियों के सीईओ हैं और उनके या कंपनियों के वकील की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है. जॉनसन के वकील ने भी यह नहीं बताया है कि उनके पास कौन से सबूत हैं या मिलने की उम्‍मीद है जिससे यह साबित किया जा सके कि डॉजिक्‍वॉइन की कोई कीमत नहीं है और इसे पिरामिड स्‍कीम की तरह चलाया जा रहा है. हालांकि, जॉनसन ने अपने वाद में मई 2021 के बाद डॉजिक्‍वॉइन में गिरावट की वजह से 86 अरब डॉलर का नुकसान होने का दावा किया है और इस क्षतिपूर्ति के साथ तीन गुना भुगतान करने की मांग की है.

जॉनसन ने कोर्ट से यह भी गुहार लगाई है कि मस्‍क और उनकी कंपनियों को डॉजिक्‍वॉइन को प्रमोट करने से रोक दिया जाए. साथ ही इसकी ट्रेडिंग को फेडरल और न्‍यूयॉर्क कानून के तहत गैम्‍बलिंग करार दिया जाए.

About somali