एक बार फिर सोने की कीमतों में आया भारी उछाल, जाने आज का ताजा भाव

(Pi Bureau)

ग्‍लोबल मार्केट में जारी तेजी का असर आज भारतीय बुलियन बाजार पर भी दिख रहा है. सोने और चांदी की कीमतों में आज सुबह से ही तेजी दिख रही है. सोने की कीमत एक बार फिर 51 हजार के करीब पहुंच गई है.

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोमवार सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 31 रुपये चढ़कर 50,865 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इससे पहले ट्रेडिंग की शुरुआत 50,985 रुपये पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग में कमजोरी की वजह से जल्‍द ही इसके भाव नीचे आ गए. हालांकि, सोने की वायदा कीमत अब भी अपने पिछले बंद से 0.06 फीसदी ऊपर चल रही है.

चांदी ने भी बढ़त बनाई
सोने की तर्ज पर आज चांदी की वायदा कीमतों में भी उछाल दिखा. सुबह एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव 157 रुपये की तेजी के साथ 61,094 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया. इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 61,057 रुपये के भाव पर हुई थी, लेकिन कुछ देर बाद ही इसकी मांग बढ़ने से कीमतें चढ़ गईं. अभी चांदी की वायदा कीमत पिछले बंद से 0.26 फीसदी ऊपर चल रही है.

ग्‍लोबल मार्केट में क्‍या है हाल
ग्‍लोबल मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल दिख रहा है. आज सुबह अमेरिकी बाजार में सोने की हाजिर कीमत 0.26 फीसदी बढ़कर 1,843.86 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई. इसी तरह, चांदी की कीमत भी 0.42 फीसदी बढ़त के साथ 21.74 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. ग्‍लोबल मार्केट में तीन महीने पहले सोने की हाजिर कीमत 2,000 डॉलर के करीब और चांदी की 27 डॉलर के करीब पहुंच गई है.

About Bhavana