भोजपुरी की करीना कपूर बनी ये स्लिम बॉडी वाली एक्ट्रैस

(Pi Bureau) मुंबई। भोजपुरी की दर्जनों फिल्मों में कर चुकीं एक्ट्रैस पूनम दुबे और आशी तिवारी पर एक वीडियो फिल्माया गया है। वायरल राइटर के नाम से पॉपुलर यादव राज का ये गाना ‘सिंगार’ जल्द ही लोगों तक पहुंचने वाला है।

इस वीडियो की एक्ट्रैस पूनम दुबे ने कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर अपनी स्लिम बॉडी की फोटो शेयर की थी, जिसके बाद से लोग उनकी तुलना करीना कपूर के जीरो फिगर से करने लगे।

पूनम के मुताबिक, मैंने कभी भोजपुरी की दूसरी एक्ट्रेस से खुद की तुलना नहीं की। जब मैं इंडस्ट्री में आई तो लोग कहते थे कि इतनी दुबली पतली हो कैसे भोजपुरी फिल्म करोगी।

मुझे किसी और की तरह नहीं बनना था। मॉडलिंग के चलते मुझे अपने फिटनेस का ध्यान रखना था। मैं सिर्फ इसलिए मोटी नहीं होना चाहती थी कि दूसरी सफल एक्ट्रेस वैसी दिखती हैं। पूनम के मुताबिक, मेरी फिटनेस का राज योग है। मेरी कोशिश होती है कि रोज एक घंटा योग करूं। इसके साथ ही मैं जिम भी जाती हूं। खाने में मैं हेल्दी फूड को तरजीह देती हूं।

 

About Politics Insight