बिग बॉस के HOME में ढिंचैक पूजा का इस कंटेस्टेंट पर आया दिल

(Pi Bureau) मनोरंजन डेस्क । बिग बॉस के घर में अपनों से दूर रहने वाले कंटेस्टेंट अक्सर एक दूसरे में अपने दोस्त ढूंढ ही लेते हैं। ऐसे में एक न एक लव स्टोरी भी बन जाती है। पिछले सीजन में जहां मनु और मोना का नाम जुड़ता रहा। वहीं ग्यारहवें सीजन में एक नई लव स्टोरी की शुरुआत हो सकती है।

अब तक जहां घर में केवल बंदगी और पुनीष के चर्चे थे। वहीं वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर घर में एंट्री लेने वाली पूजा का दिल भी किसी के लिए धड़कने लगा है। तीस अक्टूबर वाले एपिसोड में दिखाया गया कि पूजा भी किसी के खयालों में खोई हैं। यह कोई और नहीं बल्कि पड़ोसी के तौर पर एंट्री लेने वाली लव त्यागी हैं।

घर के दूसरे लोग पूजा को लव के नाम से छेड़ते नजर आए। दरअसल पूजा ने आकाश और अर्शी को अपने दिल की बात बताई। पूजा ने बताया कि वह लव त्यागी को पसंद करने लगी हैं।

इसके बाद प्रियांक भी इन तीनों में शामिल हो जाते हैं और पूजा की बात सुनकर तीन जमकर ठहाके लगाते हैं।अब ये असली प्यार है या केवल शो में मसाला लाने का एक तरीका ये तो आगे के एपिसोड में देखकर साफ हो ही जाएगा।

About Politics Insight