ईडी के नोटिस पर संजय राउत ने दिया बड़ा बयान, मेरा सिर धड़ से अलग कर दिया जाए लेकिन…

(Pi Bureau)

शिवसेना सांसद संजय राउत ने धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से उन्हें जारी समन को ‘साजिश’ करार दिया। उन्होंने कहा कि भले उनकी हत्या कर दी जाए, लेकिन वह महाराष्ट्र के बागी विधायकों की तरह गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाएंगे। राउत ने ट्वीट किया, “मुझे अभी-अभी पता चला है कि ईडी ने मुझे नोटिस भेजा है। महाराष्ट्र में बड़े घटनाक्रम हो रहे हैं। हम सभी बालासाहेब के शिवसैनिक हैं। यह साजिश है। भले ही मेरा सिर धड़ से अलग कर दिया जाए, लेकिन मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाऊंगा।”

संजय राउत ने कहा, “मैं तो सामना के दफ्तर में हूं। यहां नोटिस नहीं आ सकता। जिस तरह के राजनीतिक हालात हैं, मुझे पता था कि ऐसा होगा। लेकिन आप जितना चाहें तकलीफ दें, चाहें फांसी पर चढ़ा दें या गर्दन काट दें, मैं गुवाहाटी जाने वाला नहीं हूं। मैं बालासाहेब की शिवसेना के साथ आखिरी सांस तक खड़ा रहूंगा। चाहे मुझे गोली मार दो। अलीबाग में मेरी सभा है। मैं ईडी के दफ्तर में जाऊंगा। मैं भागने वाला नहीं हूं।”
     

About Bhavana