(Pi Bureau) लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पाण्डेय ने बुधवार को लखनऊ में कहा कि पार्टी 95 फीसदी टिकट पार्टी कार्यकर्ताओं को देगी। उसमें भी उन कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी जो पार्टी के लिए 2014 से काम कर रहे हैं। उम्मीद है बीजेपी गुरुवार या शुक्रवार को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करेगी।
इससे पहले पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी ने वाराणसी, गोरखपुर इलाहाबाद, कानपूर और झाँसी समेत 41 जिलों के प्रत्याशियों को लेकर मथन किया गया। बाकी के जिलों के प्रत्याशियों पर चर्चा गुरुवार को होगी।पीएम नरेंद्र मोदी के निय चुनावों में प्रचार करने के संबंध में पाण्डेय ने कहा, “इस बार मोदीजी के सिपाही लगे हैं चुनाव में।”
प्लान के मुताबिक चुनाव प्रचार की कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा के नेतृत्व में होगी।
बीजेपी मोदी और योगी सरकार के विकास कार्यों को चुनाव में मुद्दा बनाएगी।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय कार्यकर्ताओं, विधायक, सांसद और मंत्रियों के बिच टिकट को लेकर कोई मतभेद नहीं है।