(Pi Bureau) मुंबई। 10 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘हसीना- द क्वीन ऑफ हार्ट’ अब रिलीज नही हो पाएगी। दरअसल केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म को अश्लील होने की वजह से सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है।
बता दें कि फिल्म ‘हसीना- द क्वीन ऑफ हार्ट’ एक सेक्स कॉमेडी वाली फिल्म है जिसमें इनायत शर्मा लीड एक्ट्रैस में दिखनेवाली थी। लेकिन इसे सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है। इस वजह से फिल्म के प्रोड्यूसर विक्की रानावात काफी गुस्से में हैं।
अब उनके अगले कदम का इंतजार है। हो सकता है कि वो फिल्म में जरूरी एडिट करेंगे या फिर सेंसर बोर्ड के फैसले के खिलाफ ट्रिब्यूनल में अर्जी देंगे। जहां एक तरफ फिल्म के प्रोड्यूसर फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं वहीं फिल्म की लीडिंग एक्ट्रेस इसे सर्टिफिकेट ना दिए जाने के फैसले से बिलकुल भी परेशान नहीं है।
इस फिल्म में इनायत शर्मा लीड एक्ट्रैस हैं। इनायत ने आमिर खान के भाई फैजल खान के अपोजिट चिनार दास्तान-ए-इश्क के जरिए बॉलावुड में डेब्यू किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘तो क्या हुआ अगर मैंने चू*** शब्द कहा है? क्या यह आजकल बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता? अब यह कोई बड़ी गाली वाला शब्द नहीं रहा। क्या हो गया अगर मैंने बिकीनी पहनी है तो? अगर कुछ सीन्स की डिमांड थी कि मैं पूल या बाथटब में नजर आऊं तो निश्चित तौर पर मैं साड़ी नहीं पहन सकती।