(Pi Bureau) पटना । बिहार के बेगूसराय में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान भगदड़ मच गई। भगदड़ की वजह से गंगा स्नान को आये चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।
दरअसल शनिवार को सिमरिया में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी थी। इसी दौरान भीड़ में किसी बात को लेकर अफवाह फैली और भगदड़ मच गई। प्रशासनिक स्तर पर भी भीड़ को देखते हुए कोई खास इंतजाम नहीं किये गये थे।
व्यापक इंतजाम नहीं होने की वजह से भगदड़ में 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। मृतकों में 2 बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे के बाद भी प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश में जुटा है और भगदड़ की बात से ही इनकार कर रहा है। चश्मदीदों के मुताबिक पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते ही इतना बड़ा हादसा हो गया।