गायक भूपिंदर सिंह का 82 साल की उम्र में हुआ निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

(Pi Bureau)

जाने-माने गजल गायक (Ghazal Singer) भूपिंदर सिंह का निधन हो गया है. मुम्बई (Mumbai) के क्रिटी केयर अस्पताल में उनका निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार चले रहे थे. उन्होंने 82 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. उनकी पत्नी मिथाली सिंह (Mithali Singh) ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि “वह कुछ समय से मूत्र संबंधी समस्याओं सहित कई स्वास्थ्य जटिलताओं से पीड़ित थे.” वहीं क्रिटी केयर अस्पताल के डॉक्टर दीपक नामजोशी ने बताया कि भूपिंदर सिंह को 10 दिन पहले अस्पताल में दाखिल कराया गया था.

डॉक्टर ने कहा कि जांच के दौरान उन्हें कोलान कैंसर (बड़ी अतढ़ियों में कैंसर) की आशंका थी. स्कैनिंग में कैंसर की आशंका साफ दिख रही थी और ऐसे में और अधिक जांच की जानी बाकी थी. उन्हें कोरोना भी हो गया था. इसलिए कैंसर संबंधी जांच नहीं कर रहे थे. भूपिंदर सिंह का कोविड संक्रमण ठीक नहीं हुआ और वो कोरोना संक्रमित रहते हुए आज शाम करीब 7.30 बजे उनकी मौत हो हुई. डॉक्टर का कहना है कि को-मॉर्बिटीज़ की समस्या के चलते उनकी मौत हुई है. 

About Bhavana