23 जुलाई 2022 का राशिफल: सिंह और कुंभ राशि वालों को मिलेगी सफलताएं, जानें कैसा रहेगा आपका दिन !!!

(Pi Bureau)

मेष राशि-

आज का दिन आपके धन प्राप्ति के मार्ग में कुछ अवरोध लेकर आ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको किसी भी निर्णय को बहुत ही सोच विचार कर फाइनल करना होगा। परिवार के किसी सदस्य को किसी पुरस्कार से नवाजा जा सकता है। आपको अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखना बेहतर रहेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा,लेकिन आपको किसी पुराने चल रहे विवाद में कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं,जिनको लेकर आप परेशान रहेंगे। पिताजी द्वारा आपको कोई कार्य सौंपा जाएगा, जिसे आपको समय रहते पूरा करना होगा।

वृष राशि-

वृष राशि के लोग लैपटॉप पर काम करते वक्त मेल पर भी नजर बनाएं रखें, कहीं कोई महत्वपूर्ण मेल नजर से निकल न जाए. रोजमर्रा के उत्पाद के व्यापारियों को मुनाफा होगा, घरेलू उपभोक्ता आज काफी संख्या में आ सकते हैं. युवाओं का मन यदि किसी भी काम से उचाट हो रहा है तो कार्य से ब्रेक लगा कर मनपसंद कार्य करें और कुछ देर बाद काम करें. परिवार में धार्मिक-कार्यक्रम संपन्न होगा, सावन माह में पूरे कुटुंब के साथ रुद्राभिषेक भी करा सकते हैं. स्वास्थ्य में आराम न मिलने की स्थिति में एक बार पैथी बदल कर देखी जा सकती है, हो सकता है फायदा हो. मित्र गण किसी बात पर नाराज हो सकते हैं, मित्रों को मनाने का प्रयास करें नाराज करना ठीक नहीं.

मिथुन राशि-

आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहेगा। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की आपको चिंता सता सकती है। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की सोच रहे हैं,तो उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। परिवार में आपको अपने साले व बहनोई को धन उधार देने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा करा सकता है। कारोबार कर रहे लोग अपनी बुद्धि से उन्नति करेंगे। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा,जिसमें उन्हें सफलता भी अवश्य मिलेगी।

कर्क राशि-

कर्क राशि के लोगों के पास आज काम अधिक है इसलिए कार्य की लिस्ट बना लेने से कार्यों को जल्दी पूरा कर पाने में सफल रहेंगे. कारोबारियों छोटे मुनाफे वाले सौदे भी करते रहना चाहिए, कभी कभी छोटे मुनाफे भी आर्थिक स्थितियों में राहत देने का काम करते हैं. युवा अपने कामों में धीरे धीरे तेजी दें, एकदम से तेजी देना ठीक नहीं होता आप जल्दी ही थक जाएंगे. जीवनसाथी से तालमेल बनाकर चलें, सार्वजनिक रूप से एक दूसरे का सम्मान बेहद जरूरी है. यदि सिर में दर्द लगातार हो रहा हो तो एक बार डॉक्टर से संपर्क कर लेना बेहतर होगा, अधिक देर तक लैपटॉप या मोबाइल पर काम न करें. आपके कठोर फैसले दूसरों की भावना को चोट पहुंचा सकते हैं, बहुत अधिक सख्ती से बचें.

सिंह राशि-

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी पिछले किए गए निवेश का फायदा मिलेगा,लेकिन जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत है,उन्हे कुछ जनसभाएं करने का मौका मिलेगा,जिससे उनके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा। घर में यदि कोई लड़ाई झगड़ा चल रहा था,तो वह आज समाप्त होगा और सुख शांति बनी रहेगी। आपको आपका लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है,जिसकी आपको उम्मीद भी नहीं थी। आप परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करेंगे।

कन्या राशि-

कन्या राशि के जो लोग फाइनेंस से संबंधित नौकरी करते हैं, उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. नया व्यवसाय करने जा रहे हैं तो पूरी तरह से सावधानी रखें, क्योंकि आपकी जरा सी चूक नुकसान करा सकती है. कार्य न बनने की स्थिति में युवाओं के मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं किंतु आपको इसमें न पड़ते हुए सचेत रहना है. घर में बच्चों के साथ समय व्यतीत करना होगा, बच्चों के साथ हंसी मजाक से माहौल खुशनुमा बना कर रखें. अग्नि दुर्घटना की आशंका है इसलिए सजग रहें और किचन में गैस चूल्हे पर काम करते समय पूरी तरह से सावधान रहें. सामाजिक कार्यों में लगे रहें, सफलता तथा यश की प्राप्ति होगी.

तुला राशि-

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। यदि आप जीवनसाथी को या संतान को किसी नए व्यवसाय को करवाने जा रहे हैं,तो उसे छोटा सोचकर ना करें,उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। नौकरी कर रह जातकों तो आज प्रमोशन मिल सकता है,जो लोग सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं,उनके लिए भी दिन बेहतर रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में भी अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों आज शादी के बंधन में बंध सकते हैं। आज आप सुख के साधन जुटाने में व्यस्त रहेंगे और आपके कुछ शत्रु नए भी उत्पन्न हो सकते हैं।

वृश्चिक राशि-

वृश्चिक राशि के लोग ऑफिस में बहुत जिम्मेदारी से काम करें अन्यथा गलतियों को देखते हुए आपका कार्य किसी और को सौंपा जा सकता है. टेलीकम्युनिकेशन के व्यापारी मुनाफा कमाएंगे लेकिन अन्य कारोबारियों को निराश होने की जरूरत नहीं है. रिसर्च विंग से जुड़े कार्यों में जल्दबाजी न दिखाएं, बहुत ही गंभीरता और धैर्य के साथ काम करें. परिवार में बिगड़े संबंधों को सुधारना सभी के लिए लाभकारी रहेगा, परिवार में तनाव का कोई स्थान नहीं होता है. चेस्ट से संबंधित दिक्कतें परेशान करेंगी बारिश के मौसम में अधिक देर तक नमी के वातावरण में रहने से कफ और खांसी की समस्या हो सकती है. जरूरतमंद लोगों की मदद करने से पीछे न हटें, कमाई का एक हिस्सा दान करने का नियम बनाएं.

धनु राशि-

इस राशि के नौकरी की तलाश करने वाले लोग विदेश में नौकरियों के लिए भी आवेदन भर सकते हैं, वेबसाइट देखते रहें. व्यापारी अधिक लाभ कमाने के लिए किसी अपने के साथ धोखाधड़ी न करें, मुनाफा कमाने में कोई बुराई नहीं है. युवाओं को उद्देश्य को पूरा करने में सफलता मिल सकती है, उन्हें लगातार प्रयास करते रहना चाहिए. जीवनसाथी की बातों को महत्व दें, उनकी बातों और सुझावों को ध्यान से सुनें फिर अपनी बात सामने रखें. बहुत अधिक क्रोध न करें क्योंकि क्रोध व चिड़चिड़ापन आपके स्वास्थ्य में गिरावट कर सकता है. सामाजिक कार्यों को बनाने के लिए विनम्र स्वभाव रखें, स्वभाव में रूखापन कभी भी ठीक नहीं होता है.

मकर राशि-

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा,क्योंकि आपके सामने एक के बाद एक नई समस्या आती रहेंगी जो आपकी परेशानी का कारण बनेगी। आपको घर से बाहर लोगों से बातचीत करते समय अपने मन में चल रही समस्याओं को छुपाना होगा,नहीं तो लोग इसका फायदा उठा सकते हैं। कार्यक्षेत्र के लिए आप कुछ नई योजनाएं बनाएंगे। जीवनसाथी को आप किसी नए व्यवसाय को कराने पर विचार विमर्श कर सकते हैं। सामाजिक कार्य को करने का आज आपको अवसर मिलेगा,जिससे आपके मान में प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

कुंभ राशि-

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहेगा। आप अपने सुख साधनों में वृद्धि करेंगे। आपको भरपूर सुख मिलेगा। विद्यार्थियों का पठन-पाठन में खूब मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी से संबंधित कार्य आज पूरे होंगे,इसके बाद आपको तसल्ली होगी। आप रात्रि का समय अपने परिजनों के साथ आमोद प्रमोद में व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में भी कुछ योजनाओं से मन मुताबिक लाभ कमाएंगे,जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेंगे। परिवार में आपकी कुछ जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं।

मीन राशि-

आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। आपको मेहनत के बाद भी उतनी सफलता नहीं मिलेगी,जितनी की आपको उम्मीद थी,जिसके कारण आपके मन में निराशा बनी रहेगी। आपको सोच समझकर ही किसी निर्णय को लेना होगा,नहीं तो बाद में वह आपके लिए परेशानी भरा रहेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आज किसी अनहोनी के होने की आशंका बन रही है,इसलिए सावधान रहें। आपके आज कुछ पुराने रोग फिर से उभर सकते हैं।

About somali