(Pi Bureau)
राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला केस सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टी करते हुए बताया कि दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला रोगी मिला है। यह मरीज मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है
पश्चिमी दिल्ली के 31 वर्षिय व्यक्ति को बुखार और त्वचा के घावों के बाद मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जिसकी जाँच के बाद मंकीपॉक्स की पुष्टी हुई। रिपोर्ट आने के बाद मरीज की संपर्क में आए व्यक्तियो का ट्रेसिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
भारत में मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इससे पहले केरल में इस बिमारी से तीन संक्रमितों की पहले ही पुष्टी हो चुकी है। देश में मंकीपॉक्स का पहला मामला 14 जुलाई को आया था। डब्ल्यूएचओ ने सभी देशों से इस मुद्दे पर गंभीर होने को कहा है। दुनिया के 75 अधिक देशों में मंकीपॉक्स के 16 हजार से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं।