मिशन ‘पाटीदार पटाना’ :सोनिया गांधी लेंगी फैसला, कपिल और अहमद निकालेंगे पाटीदारों के आरक्षण का रास्ता

(Pi Bureau) अहमदाबाद। पाटीदार आंदोलन के प्रमुख नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि पाटीदार आरक्षण को लेकर आखिर फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लेंगी। अहमदाबाद में एक प्रैस वार्ता में हार्दिक ने दावा किया कि कांग्रेस अपना रुख 8 नवम्बर तक साफ कर देंगी। वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पाटीदार समाज को मनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती क्योंकि इनका साथ पार्टी को बड़ी जीत की ओर लेकर जा सकता है।

पटेल की मांग के कुछ ही घंटे के बाद सोनिया गांधी ने अपने भरोसेमंद साथी अहमद पटेल और कपिल सिब्बल को आरक्षण के लिए पाटीदार समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत करने और इसका संवैधानिक और कानूनी समाधान निकालने का जिम्मा सौंपा है। सूत्रों के मुताबिक रविवार को गुजरात कांग्रेस के नेता अहमद पटेल और सिब्बल से मिलने के लिए दिल्ली आएंगे। उल्लेखनीय है कि हार्दिक ने 4 नवम्बर तक इस मसले पर कांग्रेस को अपना रुख साफ करने के लिए अल्टीमेटम दिया था लेकिन कांग्रेस नेताओं से अब तक हुई बातचीत से कोई हल नहीं निकल पाया है। बातचीत नहीं बन पाने की वजह से ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से हार्दिक की मुलाकात टाल दी गई है। अब आखिरी फैसला लेने के लिए सोनिया गांधी को अधिकृत किया गया है।

 

About Politics Insight