(Pi Bureau)
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबी आरजेडी नेता भोला यादव के दरभंगा स्थित दो ठिकानों पर बुधवार सुबह सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम ने छापेमारी की। टीम ने सुबह 6 से 09.30 बजे तक बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गंज स्थित भोला यादव के मकान और उनके पैतृक आवास कपछाही में छापा मारा। भोला यादव से सीबीआई दिल्ली में बीते चार दिनों से पूछताछ कर रही थी,बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद बिहार के पटना और दरभंगा में छापेमारी के लिए सीबीआई की टीमें सुबह ही भेज दी गईं।
जब सीबीआई टीम गंज स्थित भोला यादव के आवास पर पहुंची तो मकान में ताला लगा हुआ था। वहां एक केयरटेकर था। केयरटेकर ने सीबीआई अधिकारियों से कहा कि मकान की चाबी एक कार्यकर्ता के पास है। इसके बाद वहां कार्यकर्ता को बुलाया गया। कार्यकर्ता ने अधिकारियों को सभी कमरों का ताला खोलकर दिखाया। हालांकि टीम को यहां से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। इसके बाद जब्ती सूची बनाकर उस पर पर केयरटेकर से हस्ताक्षर करवाया गया।
चचेरे भाई से भी पूछताछ
आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव और बहादुरपुर के पूर्व विधायक भोला यादव के कपछाही स्थित पैतृक आवास पर उनके चचेरे भाई से भी सीबीआई की टीम ने पूछताछ की। टीम को यहां से भी कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। इस मामले में जिले के वरीय पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। सीबीआई टीम की ओर से भी मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गई है।