उत्तर प्रदेश : महिला की चल रही थी सांसें, मृत घोषित कर भेज दिया पोस्टमार्टम हाउस

(Pi Bureau)  लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चौंकाने वाला मामला सामने आया। जब मेडिसिन विभाग के डाॅक्टर ने चेकअप करने के बाद एक जिंदा महिला मरीज को मृत घोषित कर दिया। रेजीडेंट डॉक्टरों की इस लापरवाही पर मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

बता दें कि तालकटोरा के गढ़ी कनौरा गांव की रहने वाली शमशुन निशां पेट की समस्या समेत कई अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित थीं। उसका इलाज पहले से केजीएमयू से चल रहा था। रविवार को उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।

कैजुअल्टी में मरीज को देखने बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव पोस्टमॉर्टम हाउस ले जाते हैं। जब डॉक्टरों को शक हुआ तो उन्होंने महिला का ईसीजी किया। वहीं जांच में पता चलता है कि महिला मरी नहीं है, जिंदा है।

 

About Politics Insight