बाहुबली की देवसेना अब हैं इतने करोड़ की मालकिन, पहले कर चुकी हैं ये काम

(Pi Bureau) फिल्म ‘बाहुबली’ में देवसेना का रोल प्ले कर चुकीं एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी 36 साल की होने वाली हैं। 7 नवंबर, 1981 को कर्नाटक के मेंगलुरू में जन्मीं अनुष्का का रियल नेम स्वीटी है।

खास बात ये है कि सिर्फ उनका नाम ही स्वीटी नहीं, बल्कि दिल भी उतना ही स्वीट है। एक बार तो अनुष्का ने अपने सीनियर ड्राइवर को 12 लाख रुपए की ब्रांड न्यू कार ही गिफ्ट कर दी थी।अब वह 140 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं ।

नेटवर्थियर की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का 22 मिलियन डॉलर (करीब 140 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।

हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में स्थित वुड्स अपार्टमेंट के 6th फ्लोर पर उनका आलीशान घर है। अनुष्का फिलहाल एक फिल्म के लिए करीब 4 से 5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।

लग्जरी कारों की शौकीन अनुष्का के पास कई बड़े ब्रांड्स की कारें हैं। फिलहाल उनके पास बीएमडब्ल्यू 6, ऑडी A6, ऑडी Q5 और टोयोटा कोरोला जैसी लग्जरी CARS हैं।

कई बड़े ब्रांड्स के ऐड करती हैं अनुष्का…
अनुष्का एमबीएस ज्वेलर्स, द चेन्नई सिल्क, इंटेक्स मोबाइल, कोलगेट एक्टिव सॉल्ट, और डाबर आंवला जैसे ब्रांड के विज्ञापन करती हैं। वो इंटेक्स मोबाइल की ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुकी हैं।

About Politics Insight