(Pi Bureau) मुंबई। कपिल शर्मा जल्द ही टीवी शो में दिखाई देंगे। यह खबर सुनकर उनके फैंस बहुत खुश होंगे। जानकारी मिली है कि कपिल जल्द ही सलमान खान के शो बिग बॉस में अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं।सूत्रों के मुताबिक, कपिल आने वाले शुक्रवार को वीकेंड पर आने वाले इस शो के लिए शूट शुरू करेंगे।
वहीं खबर है कि पहले कपिल अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सोनी के सुपर डांसर शो में जाने वाले थे लेकिन बाद में उन्होंने शूट कैंसिल कर दिया।अब देखना ये है कि सलमान के शो के साथ कपिल ऐसा न करें।
पिछले दिनों खबर आई थीं कि कपिल का शो अगले साल ही नए फॉर्मेट में रीलॉन्च होगा। कपिल की करीबी दोस्ती और उनकी फिल्म फिरंगी के डायरेक्टर राजीव ढिंगरा का कहना है, मुझे नहीं लगता कि कपिल इस साल कमबैक कर सकेंगे। इस समय उनका पूरा फोकस अपनी फिल्म फिरंगी के प्रमोशन पर है। इसकी शूटिंग पूरी हो गई है और अब हम पोस्ट प्रोडक्शन वर्क में जुटे हैं।
राजीव ने बताया था कि कपिल अपनी फिल्म के लिए छोटे कस्बों और शहरों में भी ट्रैवल कर रहे हैं। फिलहाल टीवी पर लौटने का कपिल का कोई इरादा नहीं है। वे अगले साल जनवरी, फरवरी तक सोनी चैनल पर अपना शो शुरू कर सकते हैं। इस बार वे नए टैलेंट और फॉर्मेट में वापसी करने वाले हैं।