Asia Cup 2022: एशिया कप से पहले BCCI का बड़ा फैसला, इस तेज गेंदबाज की हुई टीम में एंट्री

(Pi Bureau)

Sports Desk. एशिया कप 2022 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है। इस ब्लॉकबस्टर मैच से पहले भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) बतौर नेट बॉलर टीम के साथ जुड़ गए हैं। कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने IPL 2022 की मेगा नीलामी में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में हासिल किया था। कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हरिहरपुर में हुआ था और उन्होंने इसी राज्य के लिए प्रथम श्रेणी और टी20 क्रिकेट खेलने का अनुभव है।

BCCI सूत्रों की मानें तो ‘दीपक चाहर की इंजरी को लेकर चल रही खबरें बिल्कुल बकवास है। वह अभी भी दुबई में टीम के साथ हैं। वह कल अभ्यास में शामिल हुए और आज भी करते रहेंगे।वह बिल्कुल ठीक हैं। कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) नेट बॉलर के तौर पर जुड़े हैं। वह एक शानदार प्रतिभा है, लेकिन फुल टाइम ऑप्शन के रूप में नहीं।

About Bhavana