(Pi Bureau)
नई दिल्ली. दिल्ली की केजरीवाल सरकार को गिराने और आप विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये में खरीदने के आरोपों पर भाजपा ने कड़ा रुख अपनाया है। भाजपा सांसदों ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर सीएम अरविंद केजरीवाल के आरोपों की जांच कराने की मांग की है।
पूर्व दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि दिल्ली की नई आबकारी नीति में घोटाले पर आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बार-बार बयान बदल रहा है। पहले इसे राजस्व बढ़ाने वाला कदम बताया गया। सीबीआइ को जांच सौंपे जाने पर इस नीति को वापस ले लिया।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सीबीआइ की जांच आगे बढ़ने पर कहा कि उपराज्यपाल ने इसे लागू किया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआइ का छापा पड़ने पर कहा कि मनीष सिसोदिया के सामने भाजपा में शामिल होकर केजरीवाल सरकार को गिराने का प्रस्ताव रखा गया। आप विधायकों को खरीदने की कोशिश हो रही है।
बीजेपी सासंद ने कहा मनीष सिसोदिया और आप विधायकों को किसने फोन किया उसका नाम सार्वजनिक होना चाहिए। उपराज्यपाल को पत्र लिखकर इसकी जांच कराने की मांग की गई है जिससे कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की सच्चाई सामने आ सके।