(Pi Bureau)
लखनऊ. राजधानी के सरोजनीनगर में 22 साल की युवती के अपहरण की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सरोजनीनगर क्षेत्र की 22 साल की युवती कल से लापता है। अपहरणकर्ताओं ने युवती के फोन से फिरौती मांगी है, और रकम न मिलने पर जान से मारने की धमकी दी है। वहीं पुलिस टीम और सर्विलांस लापता युवती की तलाश में जुट गईं हैं।
जानकारी के मुताबिक, सरोजनी नगर थाना क्षेत्र की 22 साल की युवती कल दोपहर 3 बजे से गायब है। अपहरणकर्ताओं ने युवती के फोन से ही घर पर फोन करवाया है। युवती के भाई ने बताया 10 लाख रुपए की फोन पर मांग की गई है।
परिजनों ने बताया रकम न मिलने पर अपहरणकर्ता जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। परिजनों ने बताया युवती को अपहरणकर्ताओं ने सुनसान इलाके में रखा है। ये राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र का मामला है। युवती के अपहरण की घटना से पुलिस प्रशासन सक्रिय है, सर्विलांस और पुलिस टीम लापता युवती की तलाश में जुट गई हैं।