टीम इंडिया के लिए बुरी खबर: रवींद्र जडेजा एशिया कप के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप से हुए बाहर

(Pi Bureau)

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने घुटने की इंजरी की वजह से पहले एशिया कप 2022 से बाहर हो गए, लेकिन अब वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व ऑस्ट्रेलिया में नहीं कर पाएंगे। रवींद्र जडेजा का टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बेहद बुरी खबर है।

एशिया कप 2022 में रवींद्र जडेजा ने सिर्फ दो मैच पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ खेले थे, लेकिन उनके घुटने का दर्द एक बार फिर से उभर आया और उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा, लेकिन इसके बाद अब वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी नहीं खेल पाएंगे। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अभी टीम इंडिया का चयन नहीं किया गया है, लेकिन अगर जडेजा फिट होते तो उनका ऑस्ट्रेलिया जाना तय था। 

रवींद्र जडेजा के घुटने में परेशानी काफी वक्त से थी और उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई थी, लेकिन उनका ऑपरेशन नहीं हो सका और रिहैब के जरिए ठीक होकर उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की, लेकिन एक बार फिर से उनकी परेशानी सामने आ गई और अब उनके घुटने का ऑपरेशन किया जाएगा जिसकी वजह से वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के लिए नहीं खेल पाएंगे। 

रवींद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से लगातार टीम इंडिया से अंदर-बाहर अपनी चोट की वजह से होते रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2021 से लेकर एशिया कप 2022 के अपने आखिरी मुकाबले तक वो सात बार टीम से बाहर हुए। हालांकि उन्होंने वापसी भी की और अच्छा प्रदर्शन भी किया जिसकी वजह से उन्हें एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया। एशिया कप 2022 से उनके बाहर होने के बाद अक्षर पटेल को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया था। 

बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने पीटीआइ से बात करते हुए कहा कि रवींद्र जडेजा के घुटने में गंभीर चोट है और उनकी बड़ी सर्जरी होने वाली है। उन्होंने कहा कि फिलहाल जडेजा अनिश्चितकाल के लिए मैदान से दूर रहेंगे। एनसीए की मेडिकल टीम के मुताबिक अभी ये नहीं कहा जा सकता है कि वो कब तक मैदान पर वापसी कर पाएंंगे

About Bhavana