Asia Cup IND vs PAK: रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास, बनाया सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

(Pi Bureau)

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में रोहित ने 12 रन बनाते ही एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। T20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाजी द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।

रोहित शर्मा अब पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में 12 रन बनाते ही सूजी बेटस को पछाड़कर टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें, पुरुषों की सूची में रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले 3520 रनों के साथ टॉप पर थे, लेकिन महिला क्रिकेट में उनसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सूजी बेट्स ने बनाए थे। सूजी के नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 3531 रन दर्ज थे।

रोहित मुकाबले में 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 16 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए। रोहित के अब T20 क्रिकेट में 3548 रन हो गए हैं। वह अब T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले (महिला और पुरुष) क्रिकेटरों की लिस्ट में पहले नंबर पर हो गए हैं। रोहित को हैरिस राउफ ने खुशदिल शाह के हाथों कैच कराया।

About Bhavana