(Pi Bureau) दिल्ली । बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के ट्रेलर को रिलीज हुए महज दो दिन ही हुए हैं और फिल्म ने पहले ही रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है। ट्रेलर रिलीज के 48 घंटों में फिल्म दो खास रिकॉर्ड बना चुकी है।
टाइगर जिंदा है न सिर्फ अब तक का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला ट्रेलर बन गया है बल्कि ट्रेलर को सबसे ज्यादा यू-ट्यूब लाइक्स भी मिल चुके हैं। और इस मामले में फिल्म ने बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को भी पार कर दिया है।
सलमान के लिए क्रिसमस काफी लक्की साबित होता आया है। ऐसे में इस बार देखना है कि उनकी फिल्म टाइगर क्या कमाल कर पाती है। सल्लू हर साल का ऐंड अपनी धमाकेदार फिल्म के साथ करते हैं और नए साल में उनकी फिल्म की चर्चा रहती है।
ऐसे में लोगों की उम्मीद पर खरे उतरते हुए उन्होंने एक बार फिर क्रिसमस से एक महीने पहले ही अपने आने की खबर टाइगर जिंदा है के ट्रेलर के जरिए दे दी है। मात्र दो मिनट का ट्रेलर ही दो रिकॉर्ड ब्रेक कर चुका है, तो सोचने वाली बता है फिल्म के रिलीज होने के बाद न जाने कितने रिकॉर्ड सलमान के नाम होंगे।