(Pi Bureau)
भारतीय नौसेना के प्रतीक पर से सेंट जॉर्ज क्रॉस को हटाने के बाद भारत सरकार एक और बड़ा फैसला लेने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने अब दिल्ली के राजपथ के नाम को बदलने का फैसला लिया है। राजपथ को अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि राजपथ Kings Way का हिंदी अनुवाद था। ब्रिटिश काल में किंग जॉर्ज पंचम के नाम पर इस पथ का नाम राजपथ रखा गया था। लेकिन अब मोदी सरकार ने इसका नाम बदलकर कर्तव्य पथ रखने का फैसला लिया है।
सूत्रों के मुताबिक एनएमडीसी ने 7 सितंबर को एक विशेष बैठक बुलाई है जिसमे राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम कर्तव्य पथ रखने को लेकर फैसला होगा। गौर करने वाली बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को अपने भाषण में इस बात पर जोर दिया था कि हमे औपनिवेशिक मानसिकता से बाहर आने की जरूरत है, इससे जुड़े प्रतीकों को हमे खत्म करने की जरूरत है। पीएम मोदी ने 2047 तक अपने कर्तव्यों पर जोर देने को कहा। पीएम मोदी ने कहा कि इन दोनों कारकों को कर्तव्य पथ से हासिल किया जा सकता है।
सरकार के नए फैसले के बाद अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति से राष्ट्रपति भवन तक के रास्ते को अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। इसके जरिए सत्तारूढ़ लोगों को यह संदेश देने की भी कोशिश की गई है कि अब राजाओं का काल खत्म हो गया है। इससे पहले पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास का नाम रेस कोर्स रोड से बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया था।