IND vs AFG: 1021 दिन के बाद विराट कोहली के बल्ले से निकली सेंचुरी, जीत के साथ हुई विदाई

(Pi Bureau)

भारतीय टीम ने विराट कोहली के नाबाद 122 रनों की बदौलत एशिया कप 2022 के अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को 101 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ भारत का एशिया कप में अभियान समाप्त हो गया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली के दमदार शतक की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 111 रन बना सकी। 

विराट कोहली का शतक का 1020 दिन का इंतजार खत्म हुआ और उनके 122 रन की मदद से भारत ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ औपचारिकता के मुकाबले में दो विकेट पर 212 रन बनाए। कोहली ने 61 गेंद में 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 122 रन की नाबाद पारी खेली । यह नवंबर 2019 के बाद उनका पहला और करियर का 71वां शतक है । इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली और अब वह सचिन तेंदुलकर से पीछे हें। नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया और उनकी जगह कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने 41 गेंद में 62 रन बनाए। उन्होंने कोहली के साथ पहले विकेट के लिये 76 गेंद में 119 रन जोड़े । 

कोहली ने मनचाही दिशा में शॉट्स खेले और चिर परिचित फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। दूसरे छोर पर राहुल ने भी आत्मविश्वास से भरी पारी खेली। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने स्पिनरों खासकर राशिद खान को संभलकर खेला। कोहली ने अपनी पारी में बेहतरीन स्वीप शॉट भी लगाए, खासकर मुजीबुर रहमान को लगाया स्ट्रोक दर्शनीय था । उन्हें आठवें ओवर में डीप में मोहम्मद नबी ने जीवनदान भी दिया।

भारत ने दस ओवर में बिना किसी नुकसान के 87 रन बनाए। कोहली ने तेज गेंदबाज फरीद अहमद की गेंद पर पूल शॉट खेलकर शतक पूरा किया। उन्होंने शतक लगाने के बाद हेलमेट उतारा और अपनी चेन को चूमा। उन्होंने फजलहक फारूकी को दो छक्के और एक चौका लगाकर भारत को 200 के पार पहुंचाया। 

 

About Bhavana