(Pi Bureau)
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी देश के नए अटॉर्नी जनरल बनाए जा सकते है। उनकी नियुक्ति के आदेश 1 अक्टूबर से प्रभावी हो सकते हैं। वर्तमान अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल इसी माह की आखिरी तारीख को रिटायर हो रहे है। रोहतगी देश के सबसे मशहूर और सफल वकीलों में शुमार हैं।
जानकारी के मुताबिक, केके वेणुगोपाल के पद खाली करने के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी को भारत का अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया जा सकता है। रोहतगी दूसरी बार अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया तो ये उनका दूसरा कार्यकाल होगा। जून 2014 और जून 2017 के बीच अपने पहले कार्यकाल के बाद, अटॉर्नी जनरल के रूप में रोहतगी का यह दूसरा कार्यकाल होगा।
मुकुल रोहतगी को दूसरी बार अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया जा सकता है। मुकुल रोहतगी को दूसरी बार अटॉर्नी जनरल के रूप में एक अक्तूबर से अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करेंगे। रोहतगी केके वेणुगोपाल की जगह ले सकते हैं जिनका कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है। रोहतगी इससे पहले जून 2014 में भी अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किए गए थे और जून 2017 तक सेवा दी थी।