(Pi Bureau) मुंबई। बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महाराष्ट्र के अलीबाग से MLC जयंत पाटिल काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और उनके इस गुस्से की वजह शाहरुख खान थे और यही वजह है कि वीडियो में वह शाहरुख पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं।
शाहरुख अलीबाग से याच से मुंबई आ रहे थे
खबरों की मानें तो यह वीडियो शाहरुख खान के बर्थडे के दिन का है, जब वह अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर अलीबाग से स्पेशल मोटर बोट से मुंबई आ रहे थे। जयंत पाटिल को मुंबई के कोलाबा से अपनी याच में अपने घर रायगढ़ जाना था और शाहरुख अलीबाग से याच से मुंबई आ रहे थे। इस वजह समुद्र किनारे शाहरुख के फैन्स उनको देखने के लिए वहां पहुंच गए। अब इस भीड़ के कारण विधायक को याच तक पहुंचने में काफी मुश्किल हुई। वहां जाकर उन्होंने देखा कि शाहरुख की याच वहां खड़ी है और इस कारण उनका याच किनारे नहीं लगाया जा सकता। इसके बाद पाटिल को काफी गुस्सा आया और वह शाहरुख पर चिल्लाने लगे।