Discount Sale: iPhone 13 पर भारी छूट, जल्दी नहीं खरीदा तो हो जाएगी देर

Discount Sale: iPhone 13 पर भारी छूट, जल्दी खरीदें नहीं तो हो जाएगी देर

(Pi Bureau)

महीने की शुरुआत में iPhone 14 Series लॉन्च करने के बाद Apple ने iPhone 13 की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की थी। अब एक बार फिर इस डिवाइस की कीमत कम की गई है। साल 2021 में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च यह डिवाइस अब तक 69,900 रुपये की नई कीमत पर लिस्टेड था।  वहीं, नए प्राइस कट के बाद अमेजन पर iPhone 13 की कीमत 65,900 रुपये दिख रही है।

नए प्राइस कट के बाद आईफोन 13 की कीमत कम हो गई है और Amazon Great Indian Festival Sale में इस डिवाइस पर बड़ा डिस्काउंट भी मिलने वाला है। 23 सितंबर से शुरू हो रही सेल में पिछले साल लॉन्च यह डिवाइस खरीदने का अच्छा मौका ग्राहकों के पास होगा। सबसे कम कीमत पर आईफोन 13 का 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरियंट खरीदा जा सकेगा।

Discount Sale: iPhone 13 पर भारी छूट, जल्दी नहीं खरीदा तो हो जाएगी देर

आईफोन 13 मॉडल्स की नई कीमत
128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए ग्राहकों को 65,900 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, 256GB वेरियंट की कीमत अब 74,900 रुपये हो गई है। वहीं, 512GB स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट की कीमत अब 99,900 रुपये रख दी गई है। शॉपिंग वेबसाइट पर 14,850 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है।

डिवाइस में मिलती है 5G कनेक्टिविटी
पिछले साल लॉन्च ऐपल डिवाइस में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के अलावा सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन मिलता है। ऐपल A15 बायोनिक चिपसेट के अलावा इसमें 12MP ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा और 12MP+12MP प्राइमरी कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं। IP68 रेसिस्टेंस के साथ आने वाले इस डिवाइस के साथ 19 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है।

आईफोन 12 की कीमत भी हुई पहले से कम
अमेजन वेब पेज से सामने आया है कि इस सप्ताह होने वाली सेल में आईफोन 12 भी 40,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा। अभी आईफोन 12 के बेस मॉडल की कीमत भारत में 59,990 रुपये हो गई है और इसे भी प्राइस कट मिला है।

About Bhavana