(Pi Bureau) मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रैस दीपिका पादुकोण हाल ही में GQ फैशन नाइट इवेंट में पहुंची। उनका लुक इतना हॉट था कि सबकी निगाहें उनपर ही थमीं रह गईं। वैसे दीपिका के हर लुक के फैंस दीवाने हैं।
लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। इस इवेंट में दीपिका ने गोल्डन और ब्लैक कलर की साड़ी पहनी थी जिसमें वह हुस्न का कहर ढाती नजर आईं।
दीपिका ने डिजाइनर सब्यसाची की ब्लैक साड़ी में पहुंची। उन्होंने बेहद कातिलाना अंदाज में पोज देते हुए नजर आईं। इवेंट में दीपिका का बेहद मरस अवतार देखने को मिला। ब्लैक साड़ी में दीपिका इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि उनपर से किसी की निगाहें नहीं हट रही थीं।
बता दें कि दीपिका जल्द ही फिल्म पद्मावती में नज़र आने वाली हैं। ‘पद्मावती’ में दीपिका पादुकोण के साथ शाहिद कपूर और रणवीर सिंह हैं।
इस फिल्म का पिछले कुछ दिनों से विरोध हो रहा है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसकी रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।