36वें राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, करीब 7000 एथलीट्स लेंगे हिस्सा !!!

(Pi Bureau)

मेजबान गुजरात ने पहली बार राष्ट्रीय खेलों के लिए कोई एक स्थल निश्चित नहीं किया है। इस साल खेल गुजरात के छह शहरों में आयोजित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े चार बजे गुजरात के अहमदाबाद में 36वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन करेंगे। यह उद्घाटन समारोह दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर पीएम मोदी देश के कोने-कोने से आए एथलीटों को संबोधित करेंगे।

गुजरात पहली बार नेशनल गेम्स की मेजबानी कर रहा है। 29 सितंबर से 12 अक्तूबर तक चलने वाले इस नेशनल गेम्स में कुल 36 अलग-अलग स्पोर्टिंग इवेंट में करीब सात हजार एथलीट्स हिस्सा लेंगे। कुछ इवेंट्स की शुरुआत पहले ही हो चुकी है, वहीं कई स्पोर्टिंग इवेंट्स शुक्रवार से खेले जाएंगे।

भारत में राष्ट्रीय खेल 2022 कब शुरू होंगे?

राष्ट्रीय खेल सात साल के लंबे अंतराल के बाद आयोजित हो रहा है। तकनीकी रूप से यह आयोजन टेबल टेनिस प्रतियोगिता से शुरू हुआ, जो 20 से 24 सितंबर के बीच आयोजित किया गया था।

गुजरात के कौन से शहर इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे हैं?

खेल गुजरात के छह शहरों- अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में आयोजित किए जाएंगे। हालांकि, ट्रैक साइकिलिंग इवेंट दिल्ली में वेलोड्रोम पर होगा।

पिछली बार राष्ट्रीय खेल कब हुए थे?

राष्ट्रीय खेलों का पिछला संस्करण 2015 में केरल में हुआ था। गोवा को 2016 में अगले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करनी थी, लेकिन लॉजिस्टिक कारणों से यह आयोजन स्थगित होता रहा।

राष्ट्रीय खेलों के इस संस्करण में क्या कार्य
क्रम हैं?

28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 7000 एथलीट्स के साथ-साथ भारतीय सशस्त्र बलों की खेल टीम भी राष्ट्रीय खेलों में भाग लेगी। कुल मिलाकर 36 स्पोर्टिंग इवेंट्स हैं।

इनमें- एक्वेटिक्स, तीरंदाजी, भारतीय तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बीच स्पोर्ट्स, बॉक्सिंग, कैनोइंग, साइकिलिंग, तलवारबाजी, फुटबॉल, गोल्फ, जिम्नास्टिक, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, लॉन बॉल, मल्लखंभ, नेटबॉल, रोलर स्पोर्ट्स, रोइंग, रग्बी 7s, शूटिंग, सॉफ्ट टेनिस, सॉफ्टबॉल, स्क्वैश, टेबल टेनिस, टेनिस, ट्रायथेलॉन, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, वुशु और योगासन शामिल हैं।

About somali