(Pi Bureau)
पंजाब के मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस दफ्तर पर RPG (रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड) हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने अर्शदीप नाम के एक कुख्यात शूटर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक नाबालिग शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक अब इनका अगला टारगेट सलमान खान थे. कहा जा रहा है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पकड़ में आए नाबालिग को सलमान को खत्म करने का भी टास्क दिया था, लेकिन बाद में उसे अमृतसर में राना कंडोलवालिया को मारने का टास्क दिया गया.
नाबालिग को सौंपा था सलमान खान की हत्या का टास्क
सलमान खान की हत्या की साजिश में नाबालिग के अलावा दीपक सूरजपुर और मोनू डागर को टास्क सौंपा गया था. लेकिन सलमान खान को टारगेट किए जाने से पहले राना कंडोलवालिया हत्याकांड के काम में ये सभी जुट गए और उसे अंजाम भी दिया गया.
पुलिस के मुताबिक पिछली 9 मई को पंजाब के मोहाली में जो इंटेलिजेंस के दफ्तर पर आरपीजी अटैक हुआ था, उसमें शामिल नाबालिग इस अटैक के मास्टरमाइंड में से एक था. नाबालिग जो कि फैजाबाद का रहने वाला है उसे और अर्शदीप को पुलिस ने गुजरात के जाम नगर से पकड़ा है.
तमाम गैंग्सटर्स से जुड़े हैं तार
स्पेशल सेल के मुताबिक, रॉकेट लॉन्चर से फायर करने के मामले में नाबालिग के तार न केवल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI बल्कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकी रिन्दा और कनाडा में बैठे लांडा हरी, गैंगस्टर लॉरेश विश्नोई, जग्गु भगवनपुरिया से भी जुड़ने के सबूत पाए गए हैं.
एक और शख्स की हत्या में शामिल था नाबालिग
4 अगस्त 2021 को अमृतसर में राणा कंडोबालिया जो गैंगस्टर लॉरेंस के विरोधी गैंग का कुख्यात शूटर था, उसकी हत्या की पहले साजिश रची, फिर इन्होंने मिलकर हत्या को अंजाम दिया. इस कत्ल में यही नाबालिग और इसके साथ दो और लोग शामिल थे.
इसके बाद 5 अप्रैल 2022 को पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर इंदा के इशारे पर संजय बियानी बिल्डर की हत्या को इन लोगों ने अंजाम दिया. इसके बदले रिंदा ने 9 लाख भेजे थे. 9 मई को जो रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) अटैक हुआ था वो भी रिंदा और गैंगस्टर लांडा हरी के इशारे पर किया गया था. इसके बदले अटैकर्स को बड़ी रकम मिली थी.
लगातार ठिकाने बदलते थे शूटर्स
वारदात को अंजाम देने के बाद ही अलग-अलग राज्यों में अपने ठिकानों पर जाकर छिप जाते थे. यह बार-बार अपने ठिकाने बदलते, मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते और छिपे रहने के दौरान अपनी गैंग के लोगों से भी बेहद कम बात करते थे. सब यह इसलिए करते ताकि पुलिस की पकड़ में न आएं. नाबालिग को पुलिस ने गुजरात के जामनगर से पकड़ा है. इसे फ्लाइट से दिल्ली लाया गया है. इसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा. पुलिस के मुताबिक इसकी उम्र 16 साल से ज्यादा है इसलिए पुलिस कोर्ट में एप्लिकेशन लगाएगी कि इसके मामलों की गंभीरता को देखते हुए इसके खिलाफ बालिग की तरह कार्रवाई की जाए.