शुभ संयोग:: दिवाली के इस पूर्व में आज है सोना, चांदी, वाहन खरीदारी का उत्तम मुहूर्त !!!

(Pi Bureau)

दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर दिन सोमवार को है. उससे पहले आज 18 अक्टूबर को खरीदारी के लिए उत्तम मुहूर्त और शुभ संयोग बना है. आज मंगल पुष्य नक्षत्र के साथ वर्धमान योग, सिद्ध योग, शंख राजयोग, हंस राजयोग और भद्र राजयोग का दुर्लभ संयोग बना है. इस वजह से आज का दिन मकान, वाहन, सोना, चांदी आदि की खरीदारी और निवेश की दृष्टि से उत्तम है क्योंकि आज की गई खरीदारी से धन-संपत्ति में अक्षय वृद्धि होगी अर्थात् आप जो भी धन अर्जित करेंगे या निवेश करेंगे, उसका क्षय नहीं होगा, उसमें वृद्धि ही होगी.

पूर्ण रात्रि तक है पुष्य नक्षत्र
श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी बताते हैं कि आज पुष्य नक्षत्र सूर्योदय से प्रारंभ होकर रात्रि तक है. सिद्ध योग भी सुबह से लेकर शाम 04 बजकर 53 मिनट तक है, उसके बाद से साध्य योग प्रारंभ है. यह नक्षत्र और योग शुभ माने जाते हैं. पुष्य नक्षत्र को स्थिरता प्रदान करने वाला माना जाता है. पुष्य नक्षत्र नक्षत्रों का राजा है. जो कार्य आप लंबे समय के लिए करना चाहते हैं, उसका शुभारंभ आज करना आपके लिए अच्छा रहेगा.

पुष्य नक्षत्र में खरीदें ये वस्तुएं, होगी उन्नति
पुष्य नक्षत्र में सोना खरीदने से घर परिवार में सुख और समृद्धि रहती है. पुष्य नक्षत्र में सोना, चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक के सामान, कपड़ा आदि की खरीदारी करना शुभ फलदायक होता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, देव गुरु बृहस्पति पुष्य नक्षत्र के देव माने गए हैं. इस वजह से पुष्य नक्षत्र में सोना खरीदने का विशेष महत्व है.

पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनि देव हैं. ऐसे में आज के दिन लोहा खरीदना भी आपके लिए शुभ रहेगा. आज आप चाहें तो अपने लिए वाहन खरीद सकते हैं.

आज मंगलवार दिन के कारण यह मंगल पुष्य नक्षत्र है, इस वजह से इस दिन आप मकान, प्लॉट, फ्लैट आदि की भी खरीदारी करते हैं तो यह आपके लिए उन्नतिदायक रहेगा.

पांच शुभ योगों के साथ पुष्य नक्षत्र का संयोग बना है. इसमें आप कोई नई नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, नई नौकरी ज्वाइन करना चाहते हैं, नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फिर लंबे समय के लिए कोई निवेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. यह आपको लाभ प्रदान करने वाला होगा.

About somali