(Pi Bureau)
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का हाई-वोल्टेज मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। करीब 1 लाख दर्शकों की मौजूदगी में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत की काफी खराब रही है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पहले 12 गेंद के अंदर ही पाकिस्तान को दोनों ओपनरों- कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान काे पवेलियन भेज दिया है।
अर्शदीप ने वर्ल्ड कप की अपनी पहली ही गेंद पर बाबर को पगबधा आउट कर दिया। बाबर गोल्डन का शिकार बन बैठे और पहली ही गेंद पर चलते बने। अर्शदीप ने इसके बाद अपने अगले ही ओवर में रिजवान को भी भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरी सफलता दिला दी। रिजवान 12 गेंदें खेलने के बाद 4 रन बनाकर आउट हो गए।
जनवरी 2021 के बाद यह तीसरी बार है जब T20I क्रिकेट में बाबर और रिजवान दहाई के आंकड़े तक पहुंचने में विफल रहे हैं। दोनों जोड़ी ने इस दौरान 49 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। पाकिस्तान के टी20 इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने सबसे कम रन के स्कोर के अंदर अपना विकेट गंवाया है। इसे पहले पिछले महीने ही इंग्लैंड के खिलाफ जब दोनों जोड़ी क्रीज पर थे तो 5 रन के स्कोर पर उनमें से एक आउट हो गए थे।