(Pi Bureau)
ऋषि सुनक आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं. किंग चार्ल्स-III से मुलाकात के बाद किंग ने ऋषि सुनक को ब्रिटिश प्रधानमंत्री नियुक्त किया. इससे पहले 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर सुनक ने कहा- मैं अपनी पार्टी का नेता चुना गया हूं. मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं उसी मानवता के साथ काम करूंगा और आपके और आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य निर्माण करने पर कार्य करूंगा.
उन्होंने कहा- मैं अपने देश को न सिर्फ शब्दों से, बल्कि गतिविधियों के साथ एकजुट करूंगा. सुनक ने कहा- मेरी सरकार ऐसी अर्थव्यवस्था का निर्माण करेगी जो ब्रेक्सिट के अवसरों का अधिकतम लाभ उठाए. इस समर्थन का मैं पूरी इमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए आपके लिए कार्य करूंगा. भरोसा जीता जाता है और मैंने आपका भरोसा जीता है.
ब्रिटेन की राजनीति में इस बात की हलचल
गौरतलब है कि सुनक मंगलवार शाम तक देश के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे. इस बीच ब्रिटेन की राजनीति में हलचल मची हुई है कि वह कैबिनेट में किसे शामिल करेंगे और किसे नहीं. कहा जा रहा है कि सुनक शायद ही वह गलती दोहराएं जो लिट ट्रस ने की थी. ट्रस ने सरकार में अपने वफादारों की पूरी फौज खड़ी कर दी थी.
ब्रिटेन के रक्षा सचिव बेन वालेस की छुट्टी हो सकती है. इतना ही नहीं, जैकब रीस-मॉग, वेंडी मॉर्टन और रानील जयवर्दना भी सुनक कैबिनेट में जगह बनाने में असफल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि ऋषि सुनक द्वारा बर्खास्त होने वालों में जैकब रीस-मॉग हिटलिस्ट में हैं. ऋषि सुनक अपने कुछ वफादारों को भी कैबिनेट में शामिल कर सकते हैं.