नैन्सी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी पर हुआ जानलेवा हमला, अस्पताल में हुए भर्ती

(Pi Bureau)

अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी पर जानलेवा हमला हुआ। पेलोसी के ऑफिस ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि दंपति के सैन फ्रांसिस्को (कैलिफोर्निया) स्थित घर में तोड़-फोड़ के बाद “हिंसक हमला” किया गया। बयान में आगे कहा गया, “हमलावर हिरासत में है और हमले की वजह की जांच की जा रही है। नैन्सी पेलोसी के पति को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।”

बयान के मुताबिक, चोटें ज्यादा गंभीर नहीं हैं और उनके पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद है। बता दें कि जब उनके घर पर हमला हुआ तब अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी अपने सैन फ्रांसिस्को स्थित घर पर नहीं थीं। पेलोसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमले के समय स्पीकर वाशिंगटन में थीं। हमले की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हो पाई हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर घर में कैसे और किस समय घुसे थे।

बता दें कि यह हमला मध्यावधि चुनाव से दो सप्ताह से भी कम समय पहले हुआ है। इस मध्यावधि चुनाव में पेलोसी का सदन और सीनेट का कंट्रोल दांव पर है। 82 वर्षीय पॉल पेलोसी सैन फ्रांसिस्को स्थित एक रियल एस्टेट और उद्यम पूंजी फर्म के मालिक हैं। उन्हें मई में एक ऑटो दुर्घटना के बाद शराब के नशे में गाड़ी चलाने के जुर्म में दोषी ठहराया गया था। उन्हें कैलिफोर्निया के नापा काउंटी में पांच दिनों की जेल की सजा सुनाई गई थी।

About Bhavana