(Pi Bureau) नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लगातार कड़े फैसले ले रही है। इनका असर अब दिखने लगा है। अमेरिका की रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने 13 साल बाद भारत की क्रेडिट रेटिंग को सुधार दिया है।
इस पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का कहना है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता और उनकी सरकार के काम के कारण लगातार सुधार हो रहा है।
इससे पहले वर्ल्ड बैंक ने भारत री ईज़ ऑफ डूइंग की रेटिंग में बड़ा सुधार किया था। आपको बता दें कि अमेरिका की रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने भारत की क्रेडिट रेटिंग को सुधारा है। भारत अब BAA3 ग्रुप से उठकर BAA2 ग्रुप में आ गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ‘मूडीज का मानना है कि नरेंद्र मोदी सरकार के सुधार व्यावसायिक माहौल सुधारेंगे, उत्पादकता बढ़ाएंगे, विदेशी एवं घरेलू निवेश में तेजी लाएंगे और आखिरकार मजबूत एवं टिकाऊ विकास को प्रोत्साहन देंगे।
अमित शाह ने दी बधाई
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी मूडीज़ की रेटिंग आने के बाद मोदी सरकार की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता और उनकी सरकार के काम के कारण लगातार सुधार हो रहा है। इससे पहले भारत ने ईज़ ऑफ डूइंग की रेटिंग में भी सुधार किया था।
Amit Shah ✔@AmitShah
India’s largest ever increase in Ease of Doing Business rankings, Pew study ascertaining PM @narendramodi ji’s popularity, Moody’s upgrade are all reflections of Modi Govt’s hard-work and reform process।
वित्त सचिव हसमुख अधिया ने कहा-
लॉन्ग टर्म रिफॉर्म्स और फिस्कल कन्सॉलिडेशन के लिए सरकार ने जो रास्ता चुना उसका निवेशक उसका समर्थन कर चुके हैं। अब रेटिंग एजेंसी ने भी इसकी औपचारिक तौर पर पुष्टि कर दी है जो स्वागतयोग्य है।
Dr Hasmukh Adhia ✔@adhia03
2/3 The path that Government has chosen for long term reforms and fiscal consolidation is well recognised by investors already।
रेटिंग सुधाने में हुई देरी: अरविंद सुब्रमण्यन
मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा कि रेटिंग में सुधार का ऐलान तो सही है, लेकिन इसमें बहुत देर हो गई। उन्होंने कहा, ‘यह स्वागतयोग्य है, लेकिन हमें लगता है कि इसमें बहुत देर हो गई। यह जीएसटी, बैंकरप्ट्सी और अन्य सुधारों को लेकर सरकार के कदमों पर मुहर लगाने जैसा है।
It’s a welcome development but we also feel it was long overdue। It’s a recognition of the actions the govt has undertaken on GST, bankruptcy and all of that: Arvind Subramanian, Chief Economic Adviser on Moody’s upgradation of India’s rating
10:02 AM – Nov 17, 2017
मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी किया ट्वीट
इंटरनेशनल एजेंसी मूडीज ने 2004 के बाद पहली बार भारत की रेटिंग अपग्रेड की है। ये मोदी सरकार में भरोसे को दिखाता है।
Ravi Shankar Prasad ✔@rsprasad
International Agency- Moody’s has upgraded India’s ratings first time since 2004, affirming faith in Modi Govthttps://www।bloombergquint।com/gst/2017/11/17/moodys-upgrades-indias-credit-rating-in-boost-for-modi।amp …
8:49 AM – Nov 17, 2017 · New Delhi, India