तो इस वजह न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे इंडिया टीम के ये दो महान खिलाड़ी !!!

(Pi Bureau)

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर तीन टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए रवाना हो जाएगी. न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. टी20 सीरीज में कप्तानी की कमान हार्दिक पंड्या संभाल सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 18 नवंबर से शुरू हो रही है.

29 साल के हार्दिक पंड्या अब तक तीन टी20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार के बाद वह भारतीय टीम के सबसे अनुभवी टी20 खिलाड़ी हैं. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से अब तक 76 टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. पंड्या ने आयरलैंड के खिलाफ दो और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में टीम इंडिया की कमान संभाली है. उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने तीनों मुकाबले जीते थे.

आईपीएल में गुजरात टाइटंस को दिलवाया खिताब
साल 2022 हार्दिक पंड्या के लिए बेहतरीन रहा है. उन्होंने अपनी कप्तानी में डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटंस को आईपीएल चैंपियन बनाया. इसके अलावा एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने दो मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई. चोट के बाद टीम में वापसी करने वाले पंड्या अब तेज गति से गेंदबाजी भी कर रहे हैं.

हार्दिक पंड्या का टी20 करियर
पंड्या ने अब तक 212 टी20 मुकाबलों में करीब 141 की स्ट्राइक रेट से 3792 रन बनाए हैं. उनके नाम 14 अर्धशतक दर्ज है और सर्वोच्च स्कोर 91 का है. क्रिकेट इस फार्मेट में पंड्या के नाम 134 विकेट भी दर्ज है. वहीं, भारत की तरफ से 76 मुकाबलों में उन्होंने दो अर्धशतक के सहारे 1031 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनका स्ट्राइकर रेट 146 का है. उन्होंने इंटरनेशनल करियर में 58 विकेट चटकाया है.

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरे पर कार्यक्रम
पहला टी20– 18 नवंबरदूसरा टी20 – 20 नवंबरतीसरा टी20- 22 नवंबर

पहला वनडे-25 नवंबरदूसरा वनडे-27 नवंबरतीसरा वनडे-30 नवंबर

About somali