(Pi Bureau) पटना। जदयू के बागी नेता शरद यादव को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने जनता दल यूनाइटेड का चुनाव चिन्ह का मामला सुलझाते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू को चुनाव चिन्ह ‘तीर’ देने का फैसला किया। चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि नीतीश के पास विधायकों का अच्छा समर्थन है।
नीतीश कुमार की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने मामला दायर किया था। शरद गुट की तरफ से अरूण कुशवाहा पैरवी कर रहे थे। जानकारों की माने तो चुनाव आयोग का फैसला शरद यादव के लिए बहुत बड़ा झटका है।नीतीश समर्थक खेमा अब नैतिकता की दुहाई देने वाले शरद यादव से राज्यसभा से इस्तीफे की मांग भी करेगा। हालांकि राज्यसभा में भी सदस्यता को चुनौती दी गई है।